मप्र: हृदय रोग पीड़ित बच्चों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने अपोलो के साथ किया एमओयू

मप्र: हृदय रोग पीड़ित बच्चों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने अपोलो के साथ किया एमओयू
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: हृदय रोग पीड़ित बच्चों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने अपोलो के साथ किया एमओयू


भोपाल, 24 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के साथ अपोलो अस्पताल चेन्नई ने एमओयू (समझौता) साईन किया है। एमडी एनएचएम प्रियंका दास और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई वी. नवीन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह जानकारी सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि अपोलो अस्पताल चेन्नई द्वारा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की उपचार प्रक्रिया को सशक्त करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर और प्रोटोकॉल की जानकारियां साझा की जायेंगी और क्षमता संवर्धन का कार्य किया जायेगा। उपचार प्रक्रिया तथा मामलों के उचित प्रबंधन के लिए डॉक्टरों/नर्सों/पैरामेडिकल स्टाफ में क्षमता निर्माण और संवर्धन के कार्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) में शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story