हरदा: रेलवे कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड

WhatsApp Channel Join Now
हरदा: रेलवे कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड


हरदा, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हरदा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नए साल के पहले दिन एक घर की खुशियां मातम में बदल गई। यहां एक रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसकी ने शव काे फंदे पर लटका हुआ देखा। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पाेस्टमार्टम कराया और परिजनाें काे साैंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणाें की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वार्ड 28 की जोशी कॉलोनी, गली नंबर 4 निवासी सचिन पुत्र अमरदास दमाड़े (32) रेलवे में पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को उन्होंने शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक ड्यूटी की थी, जिसके बाद वे घर लौटे और घर की गैलरी में फांसी लगा ली। सुबह जब उनकी वृद्ध मां उठीं, तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देखा। इसके बाद उन्होंने परिजनों और आसपास के लोगों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सचिन अपनी मां के साथ घर पर थे। वह तीन बहनों के इकलौते भाई थे। उन्हें अपने पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वे पिछले छह-सात सालों से रेलवे में कार्यरत थे। मृतक की पत्नी अपने दोनों बेटों (चार और छह साल के) को लेकर इटारसी स्थित मायके गई हुई थी। आगामी 23 जनवरी को मृतक की साली की शादी होने वाली थी इसलिए पत्नी मायके गई हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story