ग्वालियरः व्यापार मेले का सैलानियों ने लिया आनंद, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ग्वालियर, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला के शुभारंभ के साथ ही मेला सैलानियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना। मेले के शुभारंभ के बाद पहले ही शनिवार को बड़ी संख्या में सैलानियों ने मेले का लुत्फ उठाया। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मेला अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मेले का निरीक्षण कर मेले की व्यवस्थाओं को देखा। झूला सेक्टर एवं मेले में लगने वाले छोटे व्यवसाइयों को व्यवस्थित रूप से व्यवसाय करने की हिदायत भी दी।
मेला अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग के अधिकारियों और मेला सचिव सुनील त्रिपाठी ने मेले की व्यवस्थाओं के लिये संयुक्त रूप से भ्रमण किया। संयुक्त दल द्वारा झूला सेक्टर में पहुँचकर झूलों में सुरक्षा प्रबंधनों को देखा और संचालकों का निर्देशित किया कि पूर्ण सावधानी के साथ झूलों का संचालन किया जाए। झूला संचालन के समय बच्चों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। असावधानी के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। संयुक्त दल ने झूलों में बैठकर भी अवलोकन किया।
मेला अधिकारी अतुल सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने मेले में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मेले में संचालित रेडियो कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेडियो कंट्रोल रूम संचालक को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण करते रहें। इसके साथ ही मेले की सुरक्षा के लिये लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों की मॉनीटरिंग के लिये स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। मॉनीटरिंग के लिये लगाए गए दल को भी निर्देशित किया गया है कि वे मुस्तैदी के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

