ग्वालियरः व्यापार मेले में नववर्ष के पहले दिन सर्द मौसम व ठंडी फुहारों के बीच उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः व्यापार मेले में नववर्ष के पहले दिन सर्द मौसम व ठंडी फुहारों के बीच उमड़ा जनसैलाब


- झूलों की मस्ती और स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ, जमकर की खरीदारी

ग्वालियर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को नए साल के पहले दिन सुबह से ही चल रही शीतल बयार और हल्की-हल्की फुहारों से सर्द हुए मौसम ने व्यापार मेले की रौनक को और भी मोहक बना दिया। नववर्ष की खुशी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सैलानी मेले में पहुँचे। सतरंगी रोशनियों से नहाए झूला सेक्टर सहित मेले के अन्य सेक्टर में उत्साह, उमंग और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मेले के झूला सेक्टर में सजे रोमांचक झूले आकर्षण का केन्द्र रहे। कभी आसमान छूते झूलों से झर रही रोमांचपूर्ण हंसी, तो कभी खिलखिलाते चेहरों पर सजी मुस्कान ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। वहीं नन्हे-मुन्हे बच्चों की गद्देदार मिकी माउस पर धमा-चौकड़ी देखते ही बन रही थी। बच्चों से लेकर युवाओं व बड़ों ने झूलों की मस्ती का बढ़-चढ़कर आनंद लिया और नववर्ष के पहले दिन को यादगार बनाया।

ठंडे मौसम के बीच गरमागरम व्यंजनों की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींचती नजर आई। सूप, भेलपुरी, सोफ्टी, स्वीट कॉर्न, खजला-पापड़, चाट सहित विभिन्न लजीज पकवानों का सैलानियों ने भरपूर लुत्फ उठाया। वहीं हस्तशिल्प, सजावटी सामग्री, खिलौनों और रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानों पर भी अच्छी-खासी भीड़ देखी गई, जिससे खरीददारी का उत्साह साफ झलका। नववर्ष के पहले दिन उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़ से दुकानदारों और ठेले-व्यवसायियों के चेहरों पर भी खुशी साफ नजर आई। मेले में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के बीच देर शाम तक चहल-पहल बनी रही। कुल मिलाकर, नए साल का पहला दिन मेले में उमंग, स्वाद, रोशनी और खुशियों की सौगात लेकर आया, जिसने ग्वालियरवासियों को नववर्ष की शानदार शुरुआत का अहसास कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story