ग्वालियरः मनोहारी चित्र उकेरकर विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश, कलेक्टर ने किया सम्मानित
ग्वालियर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को विद्यार्थियों ने फूलबाग गुरूद्वारा पुल से नदी गेट चौराहा तक दीवार पर मनोहारी चित्र उकेरकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। कलेक्टर रुचिका चौहान भी नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ वहां पहुंचीं और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही वॉल पेंटिंग देखी और विजेता विद्यार्थियों को नगर निगम की ओर से पुरस्कृत किया।
दरअसल, शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये नगर निगम द्वारा इस वॉल पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह 9 बजे से बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे और दीवार पर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां उकेरीं।
विद्यार्थियों ने स्केच से कलाकृतियों के डिजाइन बनाए बाद में उनमें अनुपम रंग भरे। किसी ने उकेरी प्रकृति तो किसी ने दिया स्वच्छता व शिक्षा का संदेश वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को नगर निगम द्वारा कोई टॉस्क नहीं दिया गया था। विद्यार्थी स्वेच्छा से वॉल पेंटिंग करने के लिए स्वतंत्र थे। ऐसे में किसी ने शिक्षा का संदेश देते हुए स्कूल जाते हुए बच्चे की पेंटिंग बनाई तो किसी ने प्रकृति की सुरक्षा का संदेश देने के लिए प्रदूषण रहित खुला आसमान और उसमें उड़ते पंक्षियों को दर्शाया।
इसी तरह किसी ने जंगल की सुरक्षा का संदेश देते हुए हरे-भरे पेड़ और उनमें अठखेलियां करते जानवर दर्शाए। किसी ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छ नदी में कलरव करते पंक्षियों के चित्र बनाएं। वहीं कई छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए कचरा टिपर वाहन में ही डालने के चित्र भी बनाए।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

