ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने 354 हितग्रहियों को वितरित किए प्रमाण पत्र, कहा-नरसेवा ही नारायण सेवा

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने 354 हितग्रहियों को वितरित किए प्रमाण पत्र, कहा-नरसेवा ही नारायण सेवा


ग्वालियर, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को ग्वालियर स्थित रेसकोर्स रोड स्थित 38 नम्बर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 354 हितग्रहियों को कामकाजी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन और राशन पात्रता पर्चियों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नरसेवा ही नारायण सेवा है, गरीबों एवं जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा करने के लिए आपके इस सेवक के द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद आमजनों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि यह सेवक आपकी ही कृपा से आपकी सेवा का कार्य कर रहा है। आज ग्वालियर उप नगर की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। मैं आपकी यह सेवा का कार्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से कर पा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में सिविल अस्पताल हजीरा की आपने पहले स्थिति देखी थी और आज उसका बदला स्वरूप भी देख रहे हैं। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में आपके शहर ने तरक्की की है। पटेल स्कूल पहले किस स्थिति में था और अब किस स्थिति में है। यह सब आपकी आंखों के सामने हैं। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए है, क्योंकि आपका सेवक जागरुक है और वह भी आपकी ही कृपा से, इस अवसर पर राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 354 हितग्राहियों को हित लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए गये।

ईश्वर के नाम में है बडी शक्ति

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहाकि वह प्रतिदिन शाम को ईश्वर का नाम जपते हैं, इससे उन्हें काफी शांति मिलती है, उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी से प्रार्थना की कि आप भी ईश्वर का नाम का जाप करें। उन्होंने कहाकि ईश्वर का नाम लेते समय ताली बजाना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। ग्वालियर को बनाना है इंदौर तोमर ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हमें स्वच्छता के मामले में ग्वालियर को इंदौर बनना है। अपने घर को अपनी गली को स्वच्छ रखना, हमें अपनी आदत में शामिल करना होगा, तभी हम स्वच्छ ग्वालियर के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story