ग्वालियरः आईआईटीटीएम में आज किसानों एवं स्ट्रीट वैंडरों की आय बढ़ाने पर होगा मंथन
- किसान जागरुकता एवं स्ट्रीट फूड वैंडर जागरुकता कार्यक्रम में सांसद कुशवाह होंगे मुख्य अतिथि
ग्वालियर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एफएसएसएआई द्वारा आज रविवार को आईआईटीटीएम में स्ट्रीट फूड वेंडर प्रशिक्षण एवं किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह होंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर के आसपास के 600 स्ट्रीट फूड वेंडर एवं 300 किसान शिरकत करेंगे। विशेष अतिथि एफएसएसए आई की क्षेत्रीय निदेशक प्रीति चौधरी होंगी।
जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों का बाजार से जुड़ाव, मूल्य संवर्धन तथा उत्पादन स्तर पर खाद्य सुरक्षा के पहलुओं की बेहतर समझ प्रदान करना है। शुरुआत के सत्र में आलू की फसल का उत्पादन, खेती की अर्थव्यवस्था, लाभप्रदता तथा खाद्य आपूर्ति श्रृंखला के साथ एकीकरण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर एवं शाम के सत्र स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए आयोजित किए जाएंगे, जिनमें खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रमाणन स्ट्रीट फूड वेंडर्स जागरुकता प्रशिक्षण एवं कुलिनरी कार्यशाला शामिल होगी। प्रशिक्षण में व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छ पकाने की विधियां, सुरक्षित खाद्य प्रबंधन, उचित भंडारण तथा खाद्य अपमिश्रण की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान फूड एडल्टरेशन प्रिवेंशन एम्बेसडर प्रोग्राम की ग्वालियर ईकाई का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने प्रशिक्षित व्यक्तियों का एक नेटवर्क विकसित करना है। किसानों एवं स्ट्रीट वैंडरों को जोड़ने वाली इस एकीकृत पहल के माध्यम से एफएसएसआई का उद्देश्य खेत से थाली तक संपूर्ण खाद्य मूल्य श्रृंखला में सुरक्षा को सुदृढ करना है तथा उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं स्वच्छ भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सतत क्षमता निर्माण करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

