ग्वालियर में मानवता शर्मसार, बस कंडक्टर ने महिला को सड़क पर फेंका, बेरहमी से पीटा

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर में मानवता शर्मसार, बस कंडक्टर ने महिला को सड़क पर फेंका, बेरहमी से पीटा


मासूम बेटा छाेड़ने की लगाता रहा गुहार

ग्वालियर, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ज्यादा किराया वसूलने का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। जिले के भितरवार थाना क्षेत्र में बस कंडक्टर ने महिला यात्री को न सिर्फ बस से नीचे फेंका, बल्कि सड़क पर गिराकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इस घटना के दौरान महिला का करीब 9 साल का मासूम बेटा मां को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन कंडक्टर का दिल तब भी नहीं पसीजा।

जानकारी अनुसार घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सुनारी गांव की है। मौके पर मौजूद एक युवक ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो मंगलवार को सामने आया। वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन व्यवस्था और यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सामने आए वीडियो में बस क्रमांक एमपी 07 पी 2072 सड़क किनारे खड़ी नजर आती है। कंडक्टर महिला से बदसलूकी करते हुए उसका हाथ पकड़कर जबरन नीचे गिरा देता है। इसके बाद वह लगातार गालियां देता है और महिला का सामान भी सड़क पर फेंक देता है। पास में खड़ा मासूम बच्चा रोते हुए मां को छोड़ने की विनती करता रहता है, लेकिन मौजूद यात्रियों में से कोई भी महिला को बचाने आगे नहीं आता।

ओवरलोड बस, छत पर भी बैठे यात्री

वीडियो में यह भी सामने आया है कि बस ओवरलोड थी। कई यात्री बस के दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे, जबकि कुछ यात्री छत पर बैठे नजर आए। इससे साफ है कि नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।

पुलिस को शिकायत का इंतजार

मारपीट का वीडियो पुलिस तक पहुंच चुका है। भितरवार थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि अभी तक पीड़ित महिला की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, वीडियो के आधार पर बस और कंडक्टर की पहचान कर तलाश की जा रही है। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story