ग्वालियरः रानीपुरा क्षेत्र में एलीवेटेड रोड के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण हटाए
- एलीवेटेड रोड की बाधाएं दूर करने लगातार कार्रवाई जारी
ग्वालियर, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास में बड़े आयाम के रूप में जुड़ रहे एलीवेटेड रोड के निर्माण में अतिक्रमण की वजह से आ रहीं बाधाएं जिला प्रशासन द्वारा तेजी के साथ दूर की जा रही हैं। जिला प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही हैं। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को मशीनों की मदद से रानीपुरा क्षेत्र में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाए। एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण का काम इस अतिक्रमण की वजह से प्रभावित हो रहा था।
लश्कर क्षेत्र के एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव एवं तहसीलदार महेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में गई जिला प्रशासन की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तहसीलदार कुशवाह ने बताया कि रानीपुरा क्षेत्र में स्थित शासकीय जमीन पर इंद्रा तोमर द्वारा अवैध रूप से दुकान संचालित की जा रही थी। इस अतिक्रमण को शनिवार को हटा दिया गया है। इससे एलीवेटेड रोड का काम आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने बताया कि रानीपुरा क्षेत्र में एलीवेटेड रोड के लगभग सभी अतिक्रमण हटवा दिए गए हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई विधिवत नोटिस जारी कर की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

