ग्वालियरः 4500 वर्ग फीट क्षेत्र से हटाए गए एलीवेटेड रोड में बाधा बन रहे अतिक्रमण
ग्वालियर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास में बड़े आयाम के रूप में जुड़ने जा रहे एलीवेटेड रोड के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण जिला प्रशासन द्वारा तेजी के साथ हटाए जा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई राजस्व विभाग की टीम ने ग्वालियर सिटी अनुविभाग के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई कर लगभग 4500 वर्गफीट क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया।
एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राम मोहम्मदपुर के अंतर्गत राधा विहार कॉलोनी में सर्वे क्र.93 व 105 की 4500 वर्गफीट सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया है। उन्होंने बताया कि एलीवेटेड रोड के निर्माण में बाधा बन रहे अन्य अतिक्रमण भी जल्द से जल्द हटाए जायेंगे। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नोटिस जारी कर विधिवत रूप से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

