ग्वालियरः एलीवेटेड रोड में बाधा बन रहे तीन मकान व एक मैरिज गार्डन हटाया
ग्वालियर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एलीवेटेड रोड के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण जिला प्रशासन द्वारा तेजी के साथ हटाए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने मशीनों की मदद से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर रमटापुरा क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाए।
तहसीलदार महेश सिंह कुशवाह ने बताया कि रमटापुरा क्षेत्र के अंतर्गत एलीवेटेड रोड में बाधा बन रहे तीन मकान व एक मैरिज गार्डन का अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मकान पूरी तरह हटाया गया है व दो मकानों की बाउण्ड्रीवॉल हटाई गई। इसी तरह मैरिज गार्डन की किचिन व गार्डन एरिया को हटाया गया है। तहसीलदार कुशवाह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नोटिस जारी कर विधिवत रूप से की जा रही है। जो अतिक्रमण आज हटाए गए हैं उन सभी को भू-अर्जन व अधिग्रहण की राशि पूर्व में ही उपलब्ध कराई जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

