ग्वालियरः कलेक्टर ने किया जल सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण का मौका मुआयना

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः कलेक्टर ने किया जल सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण का मौका मुआयना


ग्वालियरः कलेक्टर ने किया जल सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण का मौका मुआयना


- कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर ने क्षेत्र में भ्रमण कर शिकायतों का निराकरण त्वरित और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश

ग्वालियर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त एवं मैदानी अमले के साथ जल सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मैदानी अमले को निर्देशित किया है कि जल सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्परता से और गुणवत्ता के साथ किया जाए। किए गए कार्यों की जानकारी शिकायतकर्ता को भी दी जाए।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार को सम्पूर्ण प्रदेश की तरह ग्वालियर जिले में भी जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय सहित नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर जल सुनवाई का आयोजन कर नागरिकों की जल वितरण संबंधी समस्याओं को सुना जाकर उनका निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नई सड़क त्रिवेदी नर्सिंग होम के पास, ढोली बुआ पुल पर दो समस्याओं के निराकरण के लिये किए गए कार्य का अवलोकन किया।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जल सुनवाई के तहत प्राप्त पाँच शिकायतों में से तीन शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। दो शिकायतों के निराकरण का कार्य नगर निगम अमले द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बिना अनुमति के सड़क खोदने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत के संबंध में निगम अमले को निर्देशित किया है कि विभिन्न केबल ऑपरेटरों एवं अन्य कार्यों से बिना अनुमति के सड़क खोदने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने ढोली बुआ पुल पर निर्माणाधीन दुकानों का सामान सड़क पर एकत्र करने और बिना ग्रीन नेट के निर्माण कार्य कर करने वाले के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि जल सुनवाई के दौरान आपटे की पायगा में नलकूप बंद होने की शिकायत पर नलकूप मोटर के संधारण का कार्य किया गया है। ढोली बुआ का पुल रतनदास डेयरी के सामने पानी की लाइन में लीकेज के संबंध में संबंधित एजेंसी द्वारा लाइन का लीकेज ठीक कर दिया गया है। इसी प्रकार कर्प अपार्टमेंट में सीवर एवं पानी की शिकायत का निराकरण एजेंसी द्वारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम मुख्यालय सहित नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर जल सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को शिकायतवार जानकारी भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश देने के साथ ही कार्य करने के उपरांत शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने को कहा गया है।

मुरम के अवैध उत्खनन में लिप्त जेसीबी मशीन जब्त

इधर, जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ रात्रिकाल में भी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम बुधवार की देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करते हुए पहुँची। इस दौरान विक्रमपुर क्षेत्र में मिट्टी मुरम के अवैध उत्खनन में संलग्न एक जेसीबी मशीन पकड़ी गई। प्रभारी जिला खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि जेसीबी मशीन को विधिवत जब्त कर पुलिस थाना महाराजपुरा की अभिरक्षा में रखवाया गया है। साथ ही खनिज अधिनियम के तहत अर्थदण्ड सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story