ग्वालियरः कलेक्टर ने सुनी 134 लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश
ग्वालियर, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में इस बार 134 लोगों की सुनवाई हुई। कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नए साल की पहली जन-सुनवाई में पहुँचे आम जनों का गजक खिलाकर मुँह मीठा कराया। इसके बाद सभी की समस्यायें सुनीं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत व एडीएम सीबी प्रसाद ने भी जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण कराया।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 134 आवेदनों में से 48 आवेदन दर्ज किए गए। शेष 86 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली, पुलिस इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को तत्परता से निराकृत करने की हिदायत भी नगर निगम के अधिकारियों को दी। जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

