खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का व्यस्त दिन, मूर्ति अनावरण से कार्यक्रमों का आरंभ

WhatsApp Channel Join Now
खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का व्यस्त दिन, मूर्ति अनावरण से कार्यक्रमों का आरंभ


भोपाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को खजुराहो, राजनगर और छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं। पूरे दिन वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, बैठकों और स्थानीय आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। सुबह से शाम तक चलनेवाले इस दौरे में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक गतिविधियों के साथ आमजन से जुड़ी योजनाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे। मूर्ति अनावरण, कैबिनेट बैठक, विभागीय समीक्षा से लेकर लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम और छिंदवाड़ा में स्थानीय मुलाकातों तक मुख्यमंत्री का यह दिन अत्यंत सक्रिय और बहु-आयामी रहने जा रहा है।

खजुराहो में महाराजा छत्रसाल और सरदार पटेल की मूर्तियों का अनावरण

मुख्यमंत्री का दिन कन्वेंशन सेंटर, खजुराहो में सुबह 10:20 बजे शुरू होगा, जहाँ वे राष्ट्रनायकों महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड के वीर पुरुष और स्वाधीनता के अग्रदूत माने जाते हैं, वहीं लौह पुरुष सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता और प्रशासनिक दक्षता के प्रतीक हैं। इन मूर्तियों का अनावरण क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

कैबिनेट ब्रीफिंग और कैबिनेट बैठक

मूर्ति अनावरण के बाद मुख्यमंत्री ने 10:45 बजे कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे, जहाँ राज्य की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और वर्तमान एजेंडों का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण एवं आगे के प्‍लान पर निर्णय किया जाना है। इस बैठक का एक मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश के नए अवसरों को बढ़ावा देना, उद्योगों के लिए बेहतर माहौल तैयार करना और बड़े निवेश प्रस्तावों की प्रणालीगत समीक्षा करना संभावित है। औद्योगिक नीति में सुधार, निवेशकों को समयबद्ध सुविधाएँ, और रोजगार सृजन इस बैठक के प्रमुख एजेंडे बताए जा रहे हैं।

राजनगर में लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल

खजुराहो के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री 01:25 बजे राजनगर (छतरपुर) पहुँचेगे, जहाँ वे लाड़ली बहना योजना राशि वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह योजना प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का बड़ा अभियान है, जिसके तहत बहनों को मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों से संवाद करेंगे, उन्हें योजनाओं के आगामी चरणों की जानकारी देंगे और प्रदेश की महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता यहां दोहराई जाएगी।

खजुराहो से छिंदवाड़ा तक हवाई मार्ग से प्रस्थान

राजनगर कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री पुनः खजुराहो लौटेंगे और निर्धारित समय के अनुसार 02:50 से 03:50 बजे तक खजुराहो एयरपोर्ट से छिंदवाड़ा एयरस्ट्रिप पहुँचेंगे। जहां वे 04:05 बजे छिंदवाड़ा के नरसिंहपुर रोड स्थित अग्रवाल पैलेस पहुँचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। क्षेत्र के विकास कार्यों, जनकल्याण योजनाओं, शहरी ढाँचे और भविष्य की परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री ने विस्तृत चर्चा इस मुलाकात के केंद्र में है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 04:50 से 05:25 बजे के बीच छिंदवाड़ा एयरस्ट्रिप से विमान द्वारा स्टेट हैंगर, भोपाल पहुँचेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Share this story