‘बूथ चलो, गाँव चलो’ अभियान से कांग्रेस संगठन को मिली नई मजबूती– जीतू पटवारी
भोजपुर से कांग्रेस की किसान जन आंदोलन यात्रा का शुभारंभ
भाेपाल, 05 जनवरी (हि.स.)। ‘बूथ चलो, गाँव चलो’ अभियान के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में साेमवार काे रायसेन जिले की ग्राम तराबली में ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद भोजपुर में जीतू पटवारी ने किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदेश-व्यापी ‘किसान जन आंदोलन यात्रा’ का शुभारंभ किया।
यह यात्रा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा एवं सभी ब्लॉकों तक पहुँचेगी और किसानों की ज्वलंत समस्याओं को मजबूती के साथ उठाते हुए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, महिलाओं और आम जनता के हक की लड़ाई गाँव-गाँव, सड़क से सदन तक लड़ेगी और भाजपा सरकार को जवाबदेह बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

