मप्रः देशभक्ति गीतों के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
भोपाल, 1 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर बुधवार को मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में मध्यप्रदेश गान, राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान ''जन गण मन'' का सामूहिक गायन सपंन्न हुआ। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के दल ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
स्थापना दिवस एवं वंदेमातरम गायन में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गण- मोहम्मद सुलेमान, विनोद कुमार, जे.एन.कसोटिया, राजेश राजौरा, मलय श्रीवास्तव, एस.एन. मिश्रा, के.सी.गुप्ता, प्रमुख सचिव गण- शिवशेखर शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, सचिव संजय गुप्ता, आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, उप सचिव गिरीश शर्मा, मीनाक्षी सिंह, डी.के. नागेन्द्र, माधवी नागेन्द्र एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा, विंध्याचल भवन, के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।