भोपाल के संजय नगर में बिजली पोल के ऊपर डीपी में लगी आग, सप्लाई बंद कर पाया काबू

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल के संजय नगर में बिजली पोल के ऊपर डीपी में लगी आग, सप्लाई बंद कर पाया काबू


भोपाल के संजय नगर में बिजली पोल के ऊपर डीपी में लगी आग, सप्लाई बंद कर पाया काबू


भोपाल, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के संजय नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बिजली पोल पर लगी डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पाइंट) आग की लपटों से धधक उठी। चिंगारी के बाद पोल पर ही आग की लपटें उठने लगी। इससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे की है। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में स्थित डीपी में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें आसमान तक उठती दिखाई दीं। वहीं घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत दमकल को बुलाया गया, लेकिन रास्ता छोटा होने की वजह से वह नहीं आ सकी। इसके बाद लोगों ने ही आग पर काबू पाया। इस दौरान इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story