महाकाल मंदिर पहुंची फिल्म अभिनेत्री निमरत कौर, भस्म आरती में हुई शामिल

WhatsApp Channel Join Now
महाकाल मंदिर पहुंची फिल्म अभिनेत्री निमरत कौर, भस्म आरती में हुई शामिल


उज्जैन, 06 जनवरी (हि.स.)। मशहूर फिल्म अभिनेत्री निमरत काैर मंगलवार काे उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंची। यहां वे भस्म आरती में शामिल हुईं और नंदी हाल में बैठकर महाकाल के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया।

अभिनेत्री निमरत कौर मंगलवार तड़के चार बजे महाकाल मंदिर पहुंची।यहांवेभस्म आरती में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल में करीब दो घंटे से अधिक समय बिताया और भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया।इसदाैरानवेपूरीतरहमहाकालकीभक्तिमेंलीनदिखाईदी।निमरत कौर ने देहरी से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और आने वाली फिल्मों के लिए भी आशीर्वाद लिया। निमरत कौर ने कई फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई है। अक्षय कुमार के साथ ‘एयरलिफ्ट’ और इरफान खान के साथ ‘द लंचबॉक्स’ में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया। इसके अलावा ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ और हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज़ ‘फैमिली मैन’ में भी उनकी एक्टिंग चर्चा में रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story