मप्रः शहीद एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को दी गई एक करोड़ रुपये की श्रद्धानिधि

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः शहीद एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को दी गई एक करोड़ रुपये की श्रद्धानिधि


सतना, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पवैया निवासी शहीद सहायक उप-निरीक्षक स्वर्गीय रामचरण गौतम के परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने स्वयं शहीद के पैतृक गांव पवैया पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी पुष्पा गौतम से मुलाकात की। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और शाल-श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

शहीद एएसआई गौतम को एक करोड़ रुपये की श्रद्धानिधि देने का निर्णय बीते मंगलवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया था, जिसमें शहीद के बलिदान को सम्मान देते हुए उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

गौरतलब है कि शहीद एएसआई रामचरण गौतम ने मार्च 2025 में मऊगंज जिले के गड़रा गांव में ड्यूटी के दौरान उपद्रवियों के हमले में अपने प्राणों की आहुति दी थी। वे 25वीं बटालियन में तैनात थे और रिटायरमेंट से मात्र कुछ महीने दूर थे। उनकी शहादत पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें शहीद का दर्जा देने के साथ परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता और पात्र सदस्य को सरकारी नौकरी का ऐलान किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story