मप्रः जल सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नगरीय निकायों में व्यापक कार्यवाही जारी

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः जल सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नगरीय निकायों में व्यापक कार्यवाही जारी


भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।

जनसम्पर्क अधिकारी अवंतिका जायसवाल ने सोमवार को बताया कि अभियान में अब तक नगर पालिक निगमों में कुल 1041 लीकेज सुधार कार्य, 222 टंकियों की साफ-सफाई और 696 ट्यूबवेलों के जल का परीक्षण कराया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषदों में 341 लीकेज सुधार कार्य, 344 ओवर हेड टैंकों की सफाई तथा 368 ट्यूबवेलों के जल का परीक्षण कार्य कराया गया है।

इसके अलावा, नगर परिषदों में अब तक 339 लीकेज सुधार कार्य, 663 ओवर हेड टैंकों की सफाई तथा 1272 ट्यूबवेलों के जल का परीक्षण कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 413 नगरीय निकायों के अंतर्गत संचालित जल प्रदाय योजनाओं में वार्ड स्तर पर कुल 14829 वाटर फील्ड टेस्ट कराए गए हैं। अभियान के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में सतत और प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story