पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन, विधानसभाओं में होंगे ‘अटल स्मृति सम्मेलन‘
भोपाल, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर गुरूवार को प्रदेश भर में मनाई जाएगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को प्रातः 11 बजे अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद गुरुवार काे शाम सात बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व व व्यक्त्तिव पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश के सभी बूथों पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में अटल जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। प्रदेश के सभी विधानसभाओं में 25 दिसंबर से ‘अटल स्मृति सम्मेलन‘ का आयोजन शुरू होगा। 25 दिसंबर को जिला कार्यालयों में लगाई गई प्रदर्शनी 31 दिसंबर तक चलेंगी। ‘अटल स्मृति सम्मेलन‘ भी 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही रंगोली, लेख, निबंध प्रतियोगिताओं के साथ अनेक उत्सव के कार्यक्रम भी पार्टी द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने स्वच्छता अभियान में की सहभागिता
इससे पहले आज बुधवार काे अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने भोपाल में शौर्य स्मारक के पास स्थित अटल जी की प्रतिमा स्थल की सफाई की। बुधवार को प्रदेश भर में अटलजी की प्रतिमा स्थलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। तत्पश्चात शाम को पार्टी के प्रदेश कार्यालय सहित सभी जिला कार्यालयों में रोशनी की गई।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

