मप्रः आबकारी नीति 2026-27 का निर्धारण करने मंत्रि-परिषद् समिति गठित

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः आबकारी नीति 2026-27 का निर्धारण करने मंत्रि-परिषद् समिति गठित


भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2026-27 की आबकारी नीति के निर्धारण, उससे संबंधित अनुषांगिक विषयों पर समय-समय पर निर्णय लेने तथा आगामी वर्षों के लिए सुझाव प्रस्तुत करने के उद्देश्य से मंत्रि-परिषद् समिति का गठन किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि समिति में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति के सचिव वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। समिति द्वारा आबकारी नीति 2026-27 को अंतिम रूप देने के साथ-साथ संबंधित विषयों पर निर्णय लेकर आगामी वर्षों के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story