मप्र विस चुनावः प्रेक्षकगणों ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
- जिले में स्थापित नाकों की कार्रवाई सीसीटीव्ही कैमरों के जरिए देखी
ग्वालियर, 1 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये प्रेक्षक रवि कुमार अरोरा व आनंद शर्मा द्वारा बुधवार को निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निर्वाचन कार्य संपादन, जानकारियों के आदान-प्रदान एवं नाकों पर एसएसटी व एफएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर निगरानी रखने के लिये मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व व 17-ग्वालियर दक्षिण के चुनाव पर निगरानी रखने के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि कुमार अरोरा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आनंद शर्मा को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।
कंट्रोल रूम में सूचनाएँ दर्ज कराने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा टोल फ्री नम्बर 0751-2990099 जारी किया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0751-2646604 व 2646605 है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में इन नम्बरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत अथवा सूचना दर्ज करा सकता है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है।
निर्वाचन प्रेक्षकगणों द्वारा किए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम के निरीक्षण के समय कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।