मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी


भाेपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, काकाेरी कांड के महा नायक, महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह का आज शुक्रवार काे बलिदान दिवस है। आज ही के दिन 19 दिसंबर 1927 काे तीनाें महानायकाें काे फांसी दी गई थी। आज के दिन काे बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने इस अवसर पर तीनाें महान सेनानियाें काे स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी, अशफाकउल्ला खां जी और रोशन सिंह जी को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मातृभूमि की स्वतंत्रता के अटल संकल्प के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर अमर शहीदों ने संपूर्ण राष्ट्र को जागृत किया। उनके ऋण से राष्ट्र कभी उऋण न हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story