मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सतना जिले को देंगे 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सतना जिले को देंगे 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात


भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानि शनिवार को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को 652 करोड 54 लाख रुपये लागत के विकास कार्यो की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना शहर में 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और 8 करोड़ 39 लाख रुपये लागत के नवनिर्मित धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव आई.एस.बी.टी. सतना में आयोजित कार्यक्रम में सतना शहर के 168 लाख 33 हजार रुपये लागत के 6 कार्यो का लोकार्पण और 484 करोड़ 21 लाख रुपये लागत के 6 विकास कार्यो का भूमिपूजन भी करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन का भूमि-पूजन

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शासकीय मेडीकल कॉलेज सतना में आयोजित कार्यक्रम में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना में आयोजित विंध्य व्यापार मेला के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story