मप्रः पीएम स्व-निधि के स्वीकृत प्रकरणों में करें तीन दिन में ऋण वितरित

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः पीएम स्व-निधि के स्वीकृत प्रकरणों में करें तीन दिन में ऋण वितरित


- स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी की बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन ने दिये निर्देश

भोपाल, 25 मई (हि.स.)। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी में पीएम स्व-निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े ऋणों पर चर्चा हुई। यादव ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि लंबित 30 हजार ऋण प्रकरणों को तीन दिन के भीतर ऋण राशि वितरित करने की कार्यवाही करें।

आयुक्त भरत यादव ने नगरीय निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारी को भी बैंकों के साथ समन्वय कर वितरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत बैंकों के द्वारा वापस किये गए प्रकरणों पर 5 दिवस में कार्यवाही करें। यादव ने कहा कि अगले सप्ताह ऋण वितरण की स्थिति की पुन: समीक्षा की जायेगी। इस दौरान अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह, अवधेश शर्मा और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story