श्रेष्ठ दिव्यांगजन सम्मान-2025 से सम्मानित पूजा गर्ग बनी एक दिन के लिए “दिव्यांगजन आयुक्त”

WhatsApp Channel Join Now
श्रेष्ठ दिव्यांगजन सम्मान-2025 से सम्मानित पूजा गर्ग बनी एक दिन के लिए “दिव्यांगजन आयुक्त”


- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रेष्ठ दिव्यांगजन सम्मान-2025 से किया था सम्मानित

भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में गत दिनों दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर इंदौर की दिव्यांगजन बेटी एवं पैरा एथलीट पूजा गर्ग को “श्रेष्ठ दिव्यांगजन सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया था। उनके असाधारण सामाजिक योगदान और प्रेरणादायी प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयुक्त दिव्यांगजन डॉ. अजय खेमरिया ने सोमवार को उन्हें एक दिन के लिए “आयुक्त दिव्यांगजन ” के पद पर आसीन कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि पूजा गर्ग ने समाज में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 4500 किलोमीटर की असाधारण यात्रा पूर्ण की। उन्होंने मध्य प्रदेश में इंदौर से लेकर सिक्किम के नाथुला दर्रे तक यह चुनौतीपूर्ण यात्रा कर न केवल भारत का परचम लहराया, बल्कि एक नया इतिहास भी रचा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story