धारः नए साल में ढालिया भाटीखोदरा में भाई ने की भाई की हत्या
धार, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत एक भाई ने मामूली विवाद को लेकर दूसरे भाई की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार, 1 जनवरी की रात्रि में जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत ग्राम ढालिया भाटीखोदरा मे 60 वर्षीय कैलाश उर्फ प्रहलाद पुत्र रूपसिंह सिंगार उम्र 60 साल की उसके सगे भाई आरोपी थावरसिंह पुत्र रूपसिंह सिंगार निवासी ग्राम भाटीखोदरा ने आपस में छोटी बात को लेकर झगडा कर हथियार से सिर,गले तथा चेहरे पर वार कर चोंट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में अमझेरा थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवी,103 बी.एन.एस. 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है आरोपी फरार जिसकी तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

