धारः हिंदू सम्मेलन हेतु सुभाष बस्ती का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
धारः हिंदू सम्मेलन हेतु सुभाष बस्ती का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न


धार, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अखिल भारतीय केंद्रीय कार्यक्रम के तहत धार नगर में आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाले 14 बस्तियों के हिंदू सम्मेलन के निमित्त स्थानीय सुभाष बस्ती में ओंकार नगर स्थित सम्मेलन स्थल लक्ष्मी गार्डन में गुरुवार को भूमिपूजन और कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआl

इस अवसर पर सम्मेलन समिति के संयोजक जगदीश जोशी ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में सहभागी बने हैं, देश की सामाजिक एकता हेतु आयोजित हिंदू सम्मेलन और समरसता भोज अपनी बस्ती का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जिसमें बस्ती में निवासरत करीब 10000 (दस हजार) समाजजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम को समिति के सह संयोजक विपिन राठौर और संजय मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने शताब्दी वर्ष में देशभर में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है कार्यक्रम का ध्येय समाज के लिए, समाज का, समाज के द्वारा है जिसका उद्देश्य सामाजिक एकता और संघ के पंच परिवर्तन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है, सभी वक्ताओं ने हिंदू सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन बलराम प्रजापत व आभार हेमंत प्रजापत ने माना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

Share this story