मप्रः डीजीपी मकवाणा से अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना सिंह ने की सौजन्य भेंट

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः डीजीपी मकवाणा से अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना सिंह ने की सौजन्य भेंट


- ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान को माउंट एलब्रुस तक पहुंचाने पर डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित

भोपाल, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मैहर जिले की बहादुर बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना सिंह ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ जनजागरूकता अभियान को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एलब्रुस तक पहुंचाकर युवाओं को नशे के विरुद्ध सशक्त संदेश देने हेतु अंजना सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

दरअसल, अंजना सिंह ने माउंट एलब्रुस (यूरोप की सर्वोच्च चोटी) से युवाओं से नशे को “ना” कहने की अपील कर अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। यह प्रयास न केवल युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है, बल्कि नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की जनसहभागिता आधारित पहल को भी मजबूती प्रदान करता है।

उल्लेखनीय है कि अंजना सिंह, निवासी बेंदुरा कला, तहसील अमरपाटन, जिला मैहर (म.प्र.), एक सामान्‍य परिवार से संबंध रखती हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड स्लाइड स्पोर्ट्स, मनाली से पर्वतारोहण के BMC एवं AMC कोर्स पूर्ण कर फेंडशिप चोटी (15000 फीट) तथा शिनकुन ईस्ट (19971 फीट) जैसी दुर्गम चोटियों को ए-ग्रेड के साथ फतह किया। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को अफ्रीका की सर्वोच्च चोटी माउंट किलिमंजारो फतह कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराकर उन्होंने देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इसी क्रम में 27 जुलाई 2025 को माउंट एलब्रुस पर भी भारत का तिरंगा फहराया। सुश्री अंजना सिंह ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट कोसियस्जको (Mount Kosciuszko) को फतह करने की तैयारी कर रही हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी जयदीप प्रसाद, पीएसओ विनीत कपूर एवं एसओ मलय जैन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story