देवासः अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने पति-पत्नी ने खुद को लगाई आग, लोगों का चक्काजाम

WhatsApp Channel Join Now
देवासः अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने पति-पत्नी ने खुद को लगाई आग, लोगों का चक्काजाम


देवास, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में खातेगांव तहसील के ग्राम सतवास में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने पति-पत्नी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार को कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया है। घटना ने नाराज लोगों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। इसके चलते करीब तीन किमी तक वाहनों की कतारें लगी है। पुलिस और प्रशासन के अफसर लोगों को समझाइश देने में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार, सतवास के बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास एक कॉलोनी में मकान का निर्माण करवा रहे थे। प्रशासन को इस निर्माण में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसके बाद बुधवार को तहसीलदार अरविंद दिवाकर जेसीबी मशीन के साथ निर्माण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से बहस हो गई। इसी बीच, दंपती ने तहसीलदार के सामने ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाना शुरू किया। आग बुझने तक पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस चुके थे। दोनों को लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। उन्हें पहले सतवास में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।

व्यास परिवार ने प्रशासनिक कार्रवाई को अवैधानिक बताया है। उनका आरोप है कि जिस भवन का निर्माण किया जा रहा था, उसके लिए पूर्व में सभी आवश्यक अनुमतियां ली जा चुकी थीं। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सतवास बस स्टैंड पर पुलिस थाने के सामने चक्काजाम कर दिया और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों को घेर लिया। लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंची टीम ने परिवार को धमकाया।

सतवास तहसीलदार अरविंद दिवाकर का कहना है कि एसडीएम के आदेश पर नाली पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गए थे। इनसे पहले एक और परिवार का अतिक्रमण हटाना था जो परिवार ने स्वेच्छा से ही हटा लिया था। व्यास परिवार का अतिक्रमण हटाने गए तो अचानक दंपती ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वहां मौजूद लोगों ने और हमारे अमले ने आग बुझाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story