मप्रः विकसित भारत- जी रामजी” योजना को लेकर आज सभी पंचायत में होगी विशेष ग्रामसभा

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः विकसित भारत- जी रामजी” योजना को लेकर आज सभी पंचायत में होगी विशेष ग्रामसभा


भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विजन विकसित भारत 2047 के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट, 2005 मनरेगा) के स्थान पर लागू किए गए विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबी- जी रामजी (विकसित भारत- जी रामजी) अधिनियम-2025 की ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए आज शुक्रवार को प्रदेश की सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।

ग्राम सभा में ग्रामीणों को विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबी- जी रामजी (विकसित भारत - जी रामजी) अधिनियम-2025 के प्रावधानों से परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार भी शासन के द्वारा किया जाएगा। इस योजना से ग्रामीण किस प्रकार लाभान्वित होंगे, इसकी जानकारी प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए शासन ने योजना तैयार की गई है।

राज्य शासन द्वारा विकसित भारत–जी–राम–जी योजना के उद्देश्यों एवं प्रावधानों के संबंध में व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन विशेष ग्रामसभा के आयोजन के लिए समस्त मैदानी शासकीय, पंचायत सेवकों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए जनपद पंचायत स्तर से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story