विकसित भारत-जी राम जी योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना: डॉ. वीरेन्द्र कुमार

WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत-जी राम जी योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना: डॉ. वीरेन्द्र कुमार


- योजना में ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर और आजीविका पर जोर, रोजगार की गारंटी 100 से बढ़ाकर 125 दिन की गईः केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार

निवाड़ी, 09 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकसित भारत - 'जी राम जी' योजना ग्रामीण विकास और रोजगार के लिए एक नया कानून है, जो मनरेगा की जगह लेता है, जिसमें रोजगार की गारंटी 100 से बढ़ाकर 125 दिन की गई है। इसमें ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर और आजीविका पर ध्यान केंद्रित किया गया है और ग्राम पंचायतों को विकास योजना बनाने में अधिक शक्ति दी गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी विकास और आय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा को मजबूत करना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी विकास और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार शुक्रवार को मप्र के निवाड़ी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में समस्त विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिले के विकास कार्यों पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया। कलेक्टर जमुना भिडे ने 26 सितंबर 2025 को आयोजित दिशा बैठक के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन एवं कार्य प्रगति पर जानकारी दी। उन्होंने विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत मुद्दों एवं कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी साझा की।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदाय किए जा रहे जल की गुणवत्ता का दैनिक परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। पानी की टंकियों की सफाई कराएं। पाइप लाइन के लीकेज का निरीक्षण कर मरम्मत अथवा बदलाव कार्य शीघ्र पूर्ण करें। सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए कि चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष केन्द्र सुचारू रूप से संचालित रहें तथा अधिकारी सतत् निरीक्षण सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए, इसके लिए जो भी औपचारिकता शेष हों, उसे जल्द ही पूर्ण कराएं।

उन्होंने कहा कि नवीन कलेक्ट्रेट भवन का जल्द शुभारंभ किया जाए। टीम गठित कर संक्रमित रोग से पीड़ित परिवारों की जाँच सुनिश्चित करें। लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने शासकीय कार्यों, भवनों एवं कार्यालयों के उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

केन्द्रीय मंत्री डॉ कुमार ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों को खेल, प्रेरणादायी कहानियों के माध्यम से शिक्षा दी जाए, जिससे बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण, नियमित और मीनू अनुसार नाश्ता और भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु शासकीय भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने जिले में राशन वितरण को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि हितग्राहियों को समय से बिना किसी परेशानी के राशन उपलब्ध कराया जाए। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

डॉ. कुमार ने पात्र हितग्राहियों को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना के लाभ से वंचित ना रहे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। सभी जनप्रतिनिधि जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करें। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत, पानी एवं मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद से भगवान की सेवा होती है। उन्होंने शासकीय छात्रावासों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जी राम जी योजना के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत सरोज राय, विधायक अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, निवाड़ी नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, पृथ्वीपुर नगर परिषद अध्यक्ष नीलू खटीक, ओरछा नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, एसडीएम मनीषा जैन, डिप्टी कलेक्टर स्वाति सिंह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story