विकसित भारत @2047 पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ शुभारंम

WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत @2047 पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ शुभारंम


विकसित भारत @2047 पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ शुभारंम


- विकसित भारत @2047 को पूरा करने के लिए योजनाएं महत्वपूर्णः दुर्गेश जाटव

ग्वालियर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने सपना तभी सकार हो सकता है, जब युवा पीढ़ी भी इसे अपना सपना बना ले और इसे साकार करने में मन प्राण से जुट जाएं।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोमवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, ग्वालियर में विकसित भारत @2047 विषय पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर शारिक नूर उपनिदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो, पराग मादले सहायक निदेशक, प्राचार्य डा. हरीश अग्रवाल, डा. डी. एस. राणा सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही ।

आयोजित प्रदर्शनी के उद्देश्य की जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल के उपनिदेशक शारिक नूर ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की 2047 तक विकसित भारत की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रदर्शनी के माध्यम से जन जन को बताया जा रहा। विभिन्न योजनाओं को इस प्रदर्शनी में समाहित किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनाएं एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विकसित भारत का सपना केवल सरकार का नहीं बल्कि हम सब का है। केंद्र सरकार ने वीबी जी राम जी कानून के माध्यम से इसे पारदर्शी और भुगतान व्यवस्था को सरल बनाया है। हर हाथ को काम मिलेगा और अतिरिक्त 25 दिनों के कार्य से ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का अवलोकन करने पर यह स्पष्ट होता है कि इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावित ढंग से समाहित किया गया।

जीएसटी के बारे में जानकारी देते हुए राहुल शर्मा अधीक्षक सीजीएसटी और कस्टम डिपार्टमेंट ग्वालियर रीजन ने जीएसटी के फायदे और नेक्स्ट जेन जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी दीं। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत मुरार ने वीबी जी राम जी के बारे में विस्तार से बताया कि इस कानून के माध्यम से जल संरक्षण,जल स्रोतों का पुनर्जीवन, सिंचाई सहित रोजगार की सुनिश्चितता होंगी। 125 दिनों के लिए रोजगार मिलने के साथ बेरोजगारी भत्ते का अधिकार प्राप्त होगा। नए कानून में पारदर्शिता है साथ ही साथ बायोमेट्रिक के द्वारा प्रमाणीकरण की व्यवस्था भी इसमें शामिल की गई है।

इस अवसर पर प्रश्नमंच, भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन अजय बैस, आभार प्रदर्शन देवेंद्र बाथरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के गीतों नाटक विभाग के पंजीकृत दल इंपैक्ट थिएटर एंड आर्ट समिति ग्वालियर द्वारा नाटक एवं गीत के माध्यम से योजनाओं को पहुंचाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story