अनूपपुर: विशेष पिछड़ी जनजाति को लाभान्वित करने के किए जा रहे प्रयास- राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: विशेष पिछड़ी जनजाति को लाभान्वित करने के किए जा रहे प्रयास- राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल


अनूपपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल शनिवार को अनूपपुर जिले के विकासखण्ड कोतमा के ग्राम कटकोना के गौशाला परिसर में आयोजित बैगा हितग्राहियों को दुधारू पशुधन भैस इकाई वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की दिशा में सम्पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।

राज्य मंत्री ने कहा जनजातीय समाज के लिए विशेष तौर पर अति पिछड़ी जनजाति के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। सड़क, आवास, राशन, स्कूल, आंगनबाड़ी, विद्युतीकरण, मोबाइल टॉवर की स्थापना का कार्य पीएम जन-मन योजना के तहत विशेष पिछड़े क्षेत्रों में करने का कार्य किया जा रहा है। इसी योजना के तहत मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए दुधारू पशुधन भैस इकाई प्रदान की जा रही है।

बैगा हितग्राहियों को राज्यमंत्री ने प्रदाय की दुधारू पशुधन भैस इकाई

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को दुधारू पशुधन भैस इकाई तथा स्वीकृति पत्रक का वितरण राज्य मंत्री द्वारा किया गया। हितग्राही मोहन बैगा, जय प्रकाश बैगा, विकास बैगा, शुखलाल बैगा सहित कुल 15 हितग्राहियों को 01 नग दुधारू पशुधन भैस इकाई का प्रदाय किया गया। योजनांतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान तथा 10 प्रतिशत अंशदान का प्रावधान है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कोतमा जीवन सिंह, जनपद सदस्य राम खेलावन तिवारी, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. बी.बी चौधरी, डॉ. योगेश दीक्षित, सहित जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष तथा हितग्राही उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story