राजगढ़ः जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की उपचार के दौरान मौत, जांच शुरु
राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसकी शनिवार को भोपाल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात खिलचीपुर निवासी 20 वर्षीय कार्तिक उर्फ कृष्णा गौड़ ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, कुछ देर बाद युवक नगरपालिका के सामने उल्टियां करता नजर आया, जिस पर मौजूद लोग उसे बेसुध हालत में खिलचीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, चिकित्सकों की सलाह पर परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए भोपाल लेकर गए। युवक की शनिवार सुबह भोपाल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना खिलचीपुर के सुपुर्द किया। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

