भोपाल में छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, कार में बेसुध हालत में मिला
भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हाे गई। शुक्रवार देर रात काे वह कार में बेसुध हालत में मिला था। अस्पताल में इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। अस्पताल से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। शनिवार दाेपहर काे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक ईशान दुबे नेहरू नगर का रहने वाला था। शुक्रवार देर रात कोलार इलाके के एक रेस्टोरेंट गया था। यहां से कुछ खाने के बाद घर लौट रहा था। तभी कोलार इलाके में डी मार्ट के करीब उसे कार में ही सीने में तेज दर्द और घबराहट होने लगी। इस बात की सूचना उसने दोस्त काे फाेन पर दी और तबीयत खराब हाेने की बात कहते हुए तुरंत मदद के लिए आने काे कहा। इसके बाद दोस्त ने एक अन्य दोस्त को कॉल कर मदद के लिए भेजा, यह दोस्त उस स्थान के करीब था, जहां ईशान मौजूद था। दोस्त जब मौके पर पहुंचा तो युवक बेसुध कार की ड्राइविंग सीट पर था, तत्काल उसे पास के एक अस्पताल पहुंचाया। यहां अन्य दोस्त भी पहुंच गए। अस्पताल से उसे हमीदिया ले जाने की सलाह दी। इसके बाद दोस्त दूसरे प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत ईशान को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ईशान अपनी मां के साथ रहता था। उसके पिता का निधन हो चुका है। मां सेंट्रल गर्वमेंट की इंप्लाइ हैं। वह अकेला ही बेटा था और एम ए करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मौत से दो दिन पहले 24 दिसंबर को उसका 24 वां जन्मदिन था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

