रीवाः नाइट क्लब में विवाद के बाद फायरिंग, कर्मचारी को लगी दो गोलियां, हालत गंभीर
रीवा, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के बीचों-बीच पडरा मोहल्ला स्थित 'नाइट क्लब बीयर बार' में शनिवार देर रात हुए फायरिंग घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, वहां काम करने वाले कर्मचारी को आरोपी ने तीन गोलियां मारीं, जिनमें से दो उन्हें लगी हैं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शहर के एल.बी. सिंह बिल्डिंग स्थित 'नाइट क्लब बीयर बार' में शनिवार रात करीब 12 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बिल्डिंग के मालिक एलवी सिंह ने नशे की हालत में बार के एक कर्मचारी जमुना सिंह बघेल पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक आरोपी एलवी सिंह ने कर्मचारी पर एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। दो गोलियां जमुना सिंह के पेट में लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह बिना किसी डर के दनादन गोलियां चला रहा है। वारदात की सूचना मिलते ही सीएसपी राजीव पाठक, सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा और गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई शहर के अलग-अलग इलाके में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी जब्त कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि फायरिंग के कारणों और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

