मप्रः मैहर में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकराई, तीन युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मैहर में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकराई, तीन युवकों की मौत


मैहर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के मुकुंदपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर बुधवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर धान से लदी खड़ी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर गुजरा टोल प्लाजा के पास बुधवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक (एमपी 17 एबी 4738) पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ताला थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा और मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए अमरपाटन अस्पताल भेज दिया।

मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने बताया कि तीनों युवक रीवा में मजदूरी कर अपने गांव जमुना लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अंकित सोंधिया (28), दीपक कोल (26) और नागेंद्र कोल (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार शराब के नशे में थे। पुलिस इस बिंदु की भी गहन जांच कर रही है कि हादसे के समय चालक नशे की हालत में था या नहीं। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story