जबलपुरः डकैतों ने ज्वेलर्स को गोली मारकर तीन बैग लूटे
जबलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पनागर थानांतर्गत भूरा ज्वेलर्स में मंगलवार रात करीब 8 बजे घुसे नकाबपोश डकैतों ने कट्टे की नोंक पर लूट को अंजाम दिया। इस दौरान दुकान संचालकों के विरोध करनें पर कमर में गोली मार दी,तथा उसके बेटे के हाथ पर चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे आभूषण के 3 बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
बताया जाता है कि रोजाना की तरह भूरा ज्वेलर्स संचालक राहुल सोनी और उनका पुत्र संभव सोनी कमानिया गेट के समीप दुकान में बैठे थे। बेटा संभव सोनी शहर से कुछ स्वर्ण और चांदी के आभूषण के 3 बैग लेकर दुकान पहुंचा था। दुकान में कोई ग्राहक नहीं होने के कारण दोनो पिता-पुत्र लिखा पढी में जुटे थे। इसी बीच अचानक 2 नकाबपोश दुकान में दाखिल हुए और कट्टा दिखाकर बैग छीनने का प्रयास करने लगे। इस छीनाझपटी का दुकान संचालक राहुल सोनी ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने फायर कर दिया, जिससे संचालक की कमर मे लगी और वह गिर पड़े। संभव के चिल्लाने पर एक अन्य नकाबपोश ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल पिता पुत्र के सामने ही दोनो नकाबपोश तीनों बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए शहर में नाकेबंदी कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

