छिंदवाड़ाः महिला ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी की गला दबाकर की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः महिला ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी की गला दबाकर की हत्या


छिंदवाड़ा, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चांद थाना क्षेत्र के ग्राम परसगांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने गुस्से में आकर अपनी ढाई साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 10 जनवरी की है। शुक्रवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया है।

चांद थाना पुलिस के अनुसार ग्राम परसगाव निवासी रामचास चौरिया (40) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ढाई साल की बेटी की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि बच्ची की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस का शक बच्ची की मां संगीता चौरिया पर गया।

चांद थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललित बैरागी ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे से 3:25 बजे के बीच की है। बच्ची पूरी तरह सामान्य थी और खाना खाकर घर पर मौजूद थी। इसी दौरान पिता ट्रैक्टर में हवा भरवाने के लिए बच्ची को साथ ले गए। हवा भरवाने के बाद वह बच्ची को घर छोड़कर अपने काम पर निकल गए। पिता के जाते ही बच्ची रोने लगी। मां ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लगातार पिता के लिए रोने से वह गुस्से में आ गई। इसी दौरान उसने कान में बांधने वाले रूमाल से बच्ची का गला घोंट दिया और बाद में हाथ से भी गला दबाया, जिससे मासूम की मौत हो गई। पिता जब घर लौटे तो बेटी को अचेत अवस्था में पाया। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत पर संदेह जताते हुए पिता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया कि घटना के समय घर में मां संगीता चौरिया (35) के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। उस दौरान किसी के आने-जाने के सबूत भी नहीं मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर संगीता चौरिया ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी मां को किसी प्रकार की मानसिक बीमारी या अन्य परेशानी नहीं थी। पुलिस आरोपी मां संगीता चौरिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। पूरे मामले का खुलासा थाना प्रभारी ललित बैरागी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story