राजगढ़ः ज्वैलर्स दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, साढ़े छह लाख का मशरुका बरामद

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ज्वैलर्स दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, साढ़े छह लाख का मशरुका बरामद


राजगढ़, 15 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पांच दिन पहले सराफा व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर तीन किलो 400 ग्राम चांदी चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े छह लाख का मशरुका बरामद किया।

एसडीओपी मिनी शुक्ला आईपीएस ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी कमलेश सोनी ने शिकायत की थी कि 9 दिसम्बर की रात अज्ञात बदमाश दुकान का ताला तोड़कर तीन किलो 400 ग्राम चांदी के गहने सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिसकी कीमती छह लाख रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर राहुल पुत्र मांगीलाल पाल निवासी भूराखेड़ी थाना चाचैड़ा, अंशुल पुत्र प्रीतम मीणा निवासी खरेटिया थाना मलावर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छह लाख रुपए कीमती चांदी के गहने व 50 हजार रुपए कीमती घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की। आरोपित अंशुल मीणा के खिलाफ पूर्व में बलात्कार, चोरी व अपहरण के प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चैहान, एसआई अभयसिंह, एएसआई कैलाश दांगी, प्रआर.केशवसिंह, दीपक, सूरज चावरिया, मुकेश वर्मा, आर.पवन, सुनील सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story