कैलाश विजयवर्गीय के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश भर में प्रदर्शन, पुतले को पानी में डुबोया, इंदौर में घंटा लेकर निगम कार्यालय पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
कैलाश विजयवर्गीय के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश भर में प्रदर्शन, पुतले को पानी में डुबोया, इंदौर में घंटा लेकर निगम कार्यालय पहुंचे


कैलाश विजयवर्गीय के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश भर में प्रदर्शन, पुतले को पानी में डुबोया, इंदौर में घंटा लेकर निगम कार्यालय पहुंचे


भाेपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदाैर शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई माैताें काे लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार काे प्रदेशभर में विराेध प्रदर्शन किया। भाेपाल और इंदाैर से लेकर प्रदेश भर में युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने लामबंद हुए है। भाेपाल में युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुतले को छोटे तालाब के गंदे पानी में डुबकी लगवाकर दूषित पानी पिलाया गया। वहीं इंदाैर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में घंटे घड़ियाल बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निगम मुख्यालय में घुसने का प्रयास किया। प्रदर्शन कर रहे करीब आधा दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इंदाैर में दूषित पानी से हुई माैताें काे लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर चाैतरफर हमला बाेल रही है। शुक्रवार काे भोपाल में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोटे तालाब के गंदे पानी में नाव में बैठकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुतले को डुबाया। भोपाल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदार ठहराया गया।

इंदाैर में घंटा लेकर निगम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने छीनाइंदौर के भागीरथपुरा में प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण 15 निर्दोष नागरिकों की हुई मौत के खिलाफ नगर निगम कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के साथ ही युवा कांग्रेस ने इस जनसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों पर तुरंत मामला दर्ज करने की मांग की हैं। प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस का कहना था कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि भाजपा के कुशासन, संवेदनहीन प्रशासन और बेलगाम भ्रष्टाचार का खूनी नतीजा है। साथ ही उन्होंने इस जनसंहार के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए निगम प्रशासन और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इंदौर मामले को लेकर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित पटेल का कहना है, विकास के झूठे नारे लगाकर सत्ता पर काबिज होने बीजेपी नेता अपनी तिजोरियां भरने के लिए आम पब्लिक को गटर का मैल मिला दूषित पानी पिलाकर मौत के मुंह में धकेल रहे है। यह लापरवाही नहीं, बल्कि जनता की जान से खिलवाड़ है। जब तक मृतकों के परिजनों को न्याय नहीं मिलता हम और हमारी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करती रहेगी। इस कृत्य के लिए जिम्मेदार भाजपा नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने नगर निगम कार्यालय के बाहर बैरिकेट्स लगाकर बाहर ही रोक दिया है, जिससे कांग्रेसी भड़क गए। इस दौरान कांग्रेसियों ने बैरिकेट्स पर चढ़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई। युवा कांग्रेस अध्यक्ष रफीक खान की पुलिस से जमकर बहस भी हुई। कांग्रेसियों ने घंटी बजाकर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया और दूषित पानी से जुड़े मुद्दे में निष्पक्ष जांच की मांग की। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्त्ताएं भी मौजूद थीं। उन्होंने नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की। हालांकि बाद में पुलिस ने करीब 6 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर औपचारिक गिरफ्तारी के लिए जिला जेल भेज दिया है। वहीं इस आंदोलन के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पुलिस ने घंटा छीनकर जब्त किया।

गुना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया

गुना में शुक्रवार को अंबेडकर चौराहे पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में तीखा विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकतार्ओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। पुतला दहन के दौरान चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगाई, तैनात पुलिस बल ने जलते पुतले पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी और झड़प हुई। पुतले को पूरी तरह जलाने की कोशिश में युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता भी झुलस गए। प्रदर्शनकारी मंत्री विजयवर्गीय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे और उनके आचरण को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बता रहे थे। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंचम भील के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने कहा कि एक तरफ इंदौर में दूषित पानी से लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार मंत्री संवेदनशीलता दिखाने के बजाय पत्रकारों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। प्रदर्शन में पार्षद तरुण सेन पूर्व अध्यक्ष आर्यन सेंड़ो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते, यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

नर्मदापुरम में एसडीपीओ ऑफिस के सामने प्रदर्शन

नर्मदापुरम के सोहागपुर में भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया । इस दाैरान मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारी सोहागपुर एसडीओपी ऑफिस के सामने हुआ। लेकिन पुलिस कर्मी नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला जलने से रोक नहीं पाए। टीवी चैनल के पत्रकार द्वारा पूछे सवाल के जवाब देने के बजाय कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने अशोभनीय भाषा में टिप्पणी की। इसी के चलते कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका गया। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर भी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलेश बाथरे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। अतिरिक्त तहसीलदार शक्तिसिंह राठौर को ज्ञापन सौंपकर दूषित जल सप्लाई मामले में जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें। इस दौरान नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अनोखी राजौरिया, पार्षद मीना वर्मा, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रीवा में कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग रीवा में शुक्रवार काे एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिरमौर चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की। इंदौर में पत्रकार के साथ हुई कथित अभद्रता के विरोध में आज रीवा की सड़कों पर गुस्सा साफ नजर आया। शहर के सबसे व्यस्त सिरमौर चौराहे पर एनएसयूआई के छात्र बड़ी संख्या में जुटे। कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने उनका पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सत्ता के नशे में चूर नेता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान कर रहे हैं। पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। एनएसयूआई नेताओं ने आरोप लगाया कि कैलाश विजयवर्गीय लगातार अपने बयानों और आचरण को लेकर विवादों में रहते हैं और सार्वजनिक मंचों पर मर्यादाएं लांघते हैं।

उमरिया में भी कांग्रेस का हल्ला बाेल

उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र में युवक कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मानपुर बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की। यह प्रदर्शन इंदौर में दूषित पानी पीने से हो रही मौतों और पत्रकारों के साथ मंत्री के कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में किया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज गौतम ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से लगातार मौतें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री इस गंभीर मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाने के बजाय पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो निंदनीय है। गौतम ने मांग की कि ऐसे मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story