(अपडेट) मप्रः बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे


भोपाल, 11 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई। इस दौरान कांग्रेस आक्रामक नजर आई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना साधा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। लाखों पद खाली हैं। युवा परेशान हो रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार नहीं दे रही है।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। सभी सरकारी विभागों जैसे पुलिस, शिक्षा, इरिगेशन और स्वास्थ्य में भर्तियां रुकी हुई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरफ डस रही है, ये सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गई है। उन्होंने कहा इसलिए हमने युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर ये सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम किया है।
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि सरकार में गैर अनुभवी लोगों को बैठा रखा है। बजट सत्र में पूरे साल के फंड वितरण की बात होती है लेकिन साल का तो छोड़िए, ये दिनों का भी अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं। इस सरकार को तो फायनेंशियल इमरजेंसी लगा देनी चाहिए। इनको सिर्फ जनता पर कर्ज लादना है। इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।
विपक्ष के इस प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है, क्योंकि कांग्रेस में कई आस्तीन के सांप हो गए हैं। जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे हैं। सिंघार दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं। दिग्विजय कमलनाथ को डस रहे हैं। हमारी तरफ से उनको इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उनकी किस्मत कितनी खराब है। खुद का बनाया मंच ही टूट गया। खुद घायल हो गए। जिसकी किस्मत खराब हो, उसका न मौसम साथ देता है न जनता।
केवलारी विधायक ने गेहूं की बालियां लेकर किया प्रदर्शन
वहीं, केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। वे बालियों के साथ ही सदन के भीतर जाना चाहते थे, लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक लिया। इस पर विधायक उनसे बहस करने लगे। उन्होंने कहा कि केवलारी विधानसभा के किसानों को पानी नहीं मिला है जबकि संजय सरोवर में पर्याप्त पानी है। मांग-धरना, आंदोलन के बावजूद पानी नहीं दिया जा रहा है। किसानों की पूरी फसल खराब हो गई है। बालियों में दाना नहीं भरा है। मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं। किसानों की वेदना दिखाना चाहता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर