कांग्रेस स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण, जीतू पटवारी ने दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण, जीतू पटवारी ने दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश


भोपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल स्थित इंदिरा भवन, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार काे ध्वजाराेहण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं काे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस हमें पार्टी के मूल विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की रक्षा और सामाजिक समरसता के संकल्प को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल भाव “वसुधैव कुटुम्बकम्” है, जो समस्त मानवता में सद्भाव, भाईचारे और समानता की भावना को सशक्त करता है। पटवारी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि कांग्रेस संगठन को घर-घर, गांव-गांव और बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए, ताकि संविधान की भावना के अनुरूप समाज के हर वर्ग—युवाओं, आदिवासी, एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक भाइयों—को न्याय दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे पर लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम सबको एकजुट होकर कांग्रेस की सोच और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। जनता की भावनाओं के अनुरूप उनके विकास की लड़ाई, अधिकारों की लड़ाई और न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़नी होगी। यही कांग्रेस की पहचान है और यही हमारा संकल्प है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story