मप्र: कांग्रेस का आनंदपुर धाम ट्रस्ट पर अवैध गतिविधियां संचालित करने का आरोप, वीडियो होने का दावा
भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दावा किया है कि आनंदपुर धाम में वर्षों से अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां युवकों का शोषण किया जा रहा है और देह व्यापार का एक संगठित रैकेट सक्रिय है, जिसके वीडियो साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं।
सोमवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहिरवार ने कहा कि आईएएस अधिकारी आनंदपुर धाम ट्रस्ट के माध्यम से काले धन को सफेद करने में भूमिका निभा रहे हैं। उनके अनुसार ट्रस्ट की सालाना आय करीब 800 करोड़ रुपए बताई जाती है, लेकिन इसका कोई पारदर्शी लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं है।
जमीन कब्जे और गौहत्या के आरोप
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रस्ट द्वारा आदिवासियों की जमीन और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में गौहत्या की शिकायत के बावजूद डीजीपी स्तर तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ट्रस्ट से जुड़े कई साधु-संतों पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का भी दावा किया गया।
मानव तस्करी से जुड़ाव की आशंका
अहिरवार ने कहा कि यह पूरा मामला मानव तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है, जिसकी गहन जांच आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
केंद्रीय मंत्री पर भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि शिकायतें कलेक्टर को सौंपने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, जबकि पिछले पांच वर्षों से लगातार शिकायतें की जा रही हैं।
न्यायिक जांच और हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
कांग्रेस ने पूरे मामले को ‘डेरा सच्चा सौदा पार्ट-2’ करार देते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदीप अहिरवार ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

