युवाओं के व्यापार-व्यवसाय को गति देने के लिए राज्य सरकार सहयोग करने को सदैव तत्पर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

WhatsApp Channel Join Now
युवाओं के व्यापार-व्यवसाय को गति देने के लिए राज्य सरकार सहयोग करने को सदैव तत्पर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव


- मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप समिट में उद्यमियों से किया संवाद

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि युवाओं के विचारों और सपनों के अनुरूप व्यापार-व्यवसाय को गति देने के लिए राज्य सरकार सहयोग करने को सदैव तत्पर है। प्रदेश की स्टार्ट-अप नीति में सभी आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुरूप व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत @ 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए राज्य में सभी व्यवस्थाएं तदनुसार क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रदेश के युवा अपनी पहल और नवाचार से देश ही नहीं विदेशों में भी अपना नाम और स्थान बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित दो दिवसीय मप्र स्टार्ट शिखर सम्मेलन 2026 में उद्यमियों से राउंड टेबल मीटिंग में संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप तथा मुख्य सचिव अनुराग जैन साथ थे। अविष्कार कैपिटल के विनित राय, इंश्योरेंस देखो के अंकित अग्रवाल, आईवीकैप वैंचर्स की अंजू गुप्ता, मेडीदेवा टेक्नोलॉजी के डॉ. विशेष कासलीवाल, बेटी इनोवेटिव की संस्थापक पूजा दुबे पांडे आदि ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपने स्टार्ट-अप के संबंध में अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story