मप्रः मुख्यमंत्री से मिले अनेक प्रतिनिधि मंडल, ग्रामीण कृष्ण पटेल पहली बार आए भोपाल
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मिलकर हुए भावुक
भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में अनेक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले। इनमें विधायक अर्चना चिटनिस और मंजू दादू भी शामिल हैं। बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस ने विकास कार्यक्रमों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया, वहीं नेपानगर विधायकमंजू राजेंद्र दादू ने वेदर इन्फोर्मेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम (विंड्स) केंद्र की मंत्रि-परिषद द्वारा स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस केन्द्र के संचालन से मौसम आधारित आंकड़े उपलब्ध होंगे और कृषकों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन तेजी से होगा।
विधायक मंजू राजेंद्र दादू के साथ आए जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख नागरिकों में ग्राम कोरिया कौन के निवासी कृष्ण पटेल भी शामिल थे, जो पहली बार राजधानी आए। उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट करने की उत्कंठा थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात करते ही वे प्रसन्नता से भावुक हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उनसे जिस आत्मीयता से मिले और हालचाल पूछा, तो कृष्ण ने कहा कि वे आज बहुत आनंदित हैं। कभी यह सोचा नहीं था कि भोपाल आकर मुख्यमंत्री से सहज भेंट और बातचीत हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

