युवाओं के सपने साकार करते हुए हमारा देश आगे बढ़ें, यही हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

WhatsApp Channel Join Now
युवाओं के सपने साकार करते हुए हमारा देश आगे बढ़ें, यही हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव


- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सारंगपुर के युवा संगम रोजगार मेले को किया वर्चुअली संबोधित

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोजगारपरक कार्यों से समाज को जोड़कर युवाओं के सपने साकार करते हुए हमारा देश आगे बढ़े, यही हमारा संकल्प है। रोजगार और मेहनत से युवा अपना जीवन सुधारें, देश सवारें, इस उद्देश्य से युवाओं की मदद करना हमारा लक्ष्य है। युवाओं को स्टार्ट-अप नीति और अन्य योजनाओं के माध्यम से मदद की जा रही है। प्रदेश के युवाओं को क्षेत्रीय स्तर पर ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश के विभिन्न अंचलों में रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं। राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आयोजित इस मेले में शाजापुर, सीहोर, आगर-मालवा, देवास, भोपाल और गुना जिलों के युवा उम्मीदवार सहभागिता की। यह मेला प्रदेश के युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आयोजित युवा संगम रोजगार मेला-2026 को रवीन्द्र भवन भोपाल से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप साथ थे। सारंगपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुमेर सिंह सोलंकी सहित क्षेत्रीय विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा संगम रोजगार मेले में 150 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें फाइनेंस, सेल्स, मार्केटिंग, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, सॉफ्टवेयर, डिजिटल मार्केटिंग, क्वालिटी मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्रदेश के महाविद्यालयों, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में, कंपनियों की अपेक्षाओं के अनुसार युवाओं को दक्षता और क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यशालाएं आयोजित की गईं। इससे रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं का चयन संभव हो रहा है। मेले में 125 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कंपनियों द्वारा 16 हजार से अधिक पदों पर युवाओं को रोजगार देने के लिए सहमति प्रदान की गई है। कंपनियों द्वारा 3 हजार से अधिक पदों पर महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भी सहमति दी गई है। मेले में शामिल 8 कंपनियां दिव्यांगजन को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं। रोजगार मेले में भाग ले रही कंपनियों द्वारा देश के साथ-साथ विदेश में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। परमात्मा की सेवा के समान है। रोजगार, जीवन में नई शुरूआत का अवसर प्रदान करता है। रोजगार केवल आय का साधन नहीं अपितु यह अपने स्वाभिमान और परिवार के सपनों को साकार करने का माध्यम भी है। राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रमों के माध्यम से हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। युवा कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। युवा संगम मेले का आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस को साकार कर रहा है।

कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने मेले में जानकारी दी कि सारंगपुर में आयोजित ‘युवा संगम रोजगार मेला’ प्रदेश के रोजगार मेलों में एक ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर सामने आया है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 626 रोजगार मेले आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से लगभग 1 लाख 2 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया।

एक ही दिन में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार: मंत्री टेटवाल

मंत्री टेटवाल ने बताया कि सारंगपुर में आयोजित रोजगार मेले में पंजीयन कराने वाले लगभग 35 हजार युवाओं में से 10 हजार 112 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि प्रदेश में अब तक आयोजित सभी रोजगार मेलों में एक नया कीर्तिमान है और एक दिन में सर्वाधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का यह अब तक का सबसे बड़ा उदाहरण है।

मंत्री टेटवाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में टाटा, महिंद्रा, किर्लोस्कर, टेस्ला, आयशर, पेटीएम, प्रतिभा सिंटेक्स और मदरसन जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों की सक्रिय भागीदारी से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक विश्वास और युवाओं के मनोबल को भी मजबूती मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story