मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन


भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के प्रवास के दौरान सोमवार को वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर भी पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार देर रात ही वाराणसी पहुंच गए थे। यहां उनका जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को वाराणसी के निकट जौनपुर जनपद के ग्राम समसपुर पनियरिया पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव और उनके परिजन से भेंट एवं चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story